शाहजहांपुर: शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, भट्ठा मालिक की गिरफ्तारी की मांग
बमुश्किल परिवार के लोगों को पुलिस ने समझाकर खुलवाया जाम
सिंधौली, अमृत विचार। हिन्द भट्ठा मालिक द्वारा पथेर में बनाए गए पानी भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत पर परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मुड़िया मोड़ स्थित हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। मासूम के परिजन ईट भट्ठा मालिक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए।
बृहस्पतिवार शाम पांच बजे नगर के मुड़िया मोड़ स्थित अमित कुमार की छह वर्षीय पुत्री अंशिका की घर के समीप स्थित हिन्द ब्रिक फील्ड की पथेर में बने गड्ढे में डूबकर मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने अमित की तहरीर पर भट्ठा स्वामी आमिर तथा नाजिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर लौटे परिजनों ने मुड़िया मोड़ स्थित शाहजहांपुर-पलिया हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी करो, उसके बाद मासूम के शव को दफन किया जाएगा। हाईवे पर जाम लगाने से कुछ ही देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
सूचना मिलते ही थाने से पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बालिका के परिजनों को समझाया कि जब दी गई तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, तब फिर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। लेकिन परिजनों का कहना था कि यदि भट्ठा मालिक ने ईट पाथने के लिए खोदे गए गड्ढे को पटवा दिया होता तो उनकी बच्ची की जान नहीं जाती, इसलिए इस मामले में दोषी भट्ठा मालिक की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा जाए। काफी समझाने के बाद परिजन शांत हो गए और तब आधा घंटे बाद जाम खुल पाया।
बालिका के पिता अमित की तहरीर पर हिन्द भट्ठा स्वामी आमिर तथा उनके भाई नाजिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। स्वजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्ग अवरुद्ध किया था। समझा बुझाकर शांत कर दिया गया---महेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी पर कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई कार्यवाही- प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप
