राहुल गांधी पर कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई कार्यवाही- प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रोजा, अमृत विचार। जिला के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को ओबीसी समाज के सरनेम पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर सजा सुनाई है। यह कानूनी प्रक्रिया चार साल तक चली। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का अहंकार देश के कानून से बड़ा है।

प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप शुक्रवार को रोजा थर्मल पॉवर के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केवल किसी जाति या समाज को अपमानित ही नहीं किया, बल्कि राहुल ने विदेश में जाकर भारत के संविधान और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को भी अपमानित करने का कार्य किया है।

किसी भी देश का राष्ट्रीय नेता विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र के लिए विदेशी शक्तियों का आह्वान करे, इससे बढ़कर देश का अपमान और नहीं हो सकता। हमारे देश की जिस संसदीय परंपरा को पूरी दुनिया में मान्यता दी जाती है, उस पर अनर्गल झूठे आरोप लगाना, इस बात को सिद्ध करता है कि राहुल गांधी देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न केवल उल्टे-सीधे बयान देने के आदी रहे हैं, बल्कि उनकी मनोवृत्ति में ही छोटे समाजों के प्रति अपमान करने की भावना प्रदर्शित होती है।

कश्यप ने कहा कि अगर राहुल गांधी समाज विशेष को पूरी तरीके से अपमानित करते हैं, तो उनका यह कृत्य  भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि एक मजबूत देश के रूप में प्रतिष्ठित भारत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना राहुल की आदत बन चुकी है। सूरत की अदालत का जो निर्णय आया है, वह कानूनी प्रक्रिया के तहत आया है और कांग्रेस न्यायिक निर्णय पर ही सवाल उठा रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, अजय प्रताप सिंह यादव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: संदिग्ध हालात में रोडवेज बस अड्डे के पास मिला महिला का शव 

संबंधित समाचार