राहुल गांधी को लालू यादव का श्राप लगा: संसद सदस्यता खत्म होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी। उस समय राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे...राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। लालू जी ने उस समय राहुल गांधी को श्राप दिया था।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। गिरिराज ने कहा, 'जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी। उस समय राहुल लालू से नहीं मिलते थे। राहुल ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। लालू जी ने उस समय राहुल को श्राप दिया था।'

इधर, राहुल पर हुई कार्रवाई को लेकर शनिवार को यूथ कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा पार्टी सोमवार से देशभर में संविधान बचाओ आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। इसकी रणनीति के लिए पार्टी की आज एक अहम बैठक भी होने वाली है। इसमें खड़गे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका और सोनिया भी इसमें शामिल हो सकती हैं।

2013 में जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि सांसद/विधायक को 2 साल या उससे ज्यादा की सजा मिलने पर उसकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से खत्म हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मनमोहन सरकार एक अध्यादेश लाई थी, जिससे सुप्रीम कोर्ट का फैसला निष्प्रभावी हो जाए।

24 सितंबर 2013 को कांग्रेस सरकार ने अध्यादेश की खूबियां बताने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने पहुंचकर कहा था- ये अध्यादेश बकवास है और इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए। उन्होंने अध्यादेश की कॉपी को फाड़ दिया था। इसके बाद ये अध्यादेश वापस ले लिया गया था।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, वे तथाकथित पप्पू से कितने डरे हुए हैं! राहुल की बढ़ती लोकप्रियता और विश्वसनीयता पर अंकुश लगाने के लिए खुलेआम कानून का दुरुपयोग किया गया।" उन्होंने कहा, राहुल 2024 लोकसभा चुनाव न लड़ सकें...इसलिए यह रणनीति बनाई गई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लोकसभा की वेबसाइट पर वर्तमान सांसदों की सूची से हटा दिया गया है। 'मोदी सरनेम' बयान से जुड़े मानहानि केस में कोर्ट द्वारा 2 साल की सज़ा मिलने के बाद शुक्रवार को उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। सदस्यता जाने के बाद राहुल ने ट्वीट किया, "मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा, स्वतंत्र भारत का इतिहास देखें तो हमारे कोई प्रधानमंत्री ऐसे नहीं रहे जो महज़ 12वीं पास हों। वह सरकार नहीं चला सकते पर उनका अहंकार चरम पर है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद वायनाड (केरल) लोकसभा क्षेत्र को रिक्त घोषित कर दिया गया है। राहुल को 'मोदी सरनेम' बयान से जुड़े मानहानि केस में अदालत ने 2 साल की सज़ा सुनाई थी। लोकसभा की वेबसाइट पर अब 3 खाली सीटें (जालंधर, लक्षद्वीप और वायनाड) दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें- 2013 में राहुल गांधी ने ही फाड़ा था अध्यादेश, पास हो जाता तो आज ना जाती संसद सदस्यता, जानिए 72 साल पुराना कानून और लिली थॉमस केस 

संबंधित समाचार