मेरठ: 27 से कृषि विवि में होगा तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन
मेरठ व सहारनपुर मंडल के किसान की समस्याओं का मेले में होगा समाधान
मेरठ, अमृत विचार। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय किसना मेले का 27 मार्च से आयोजन किया जायेगा। मेरठ व सहारनपुर मंडल के किसानों के लिए तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में किसानों को वैज्ञानिक नई तकनीकों से अवगत करायेंगे।
कुलपति डॉ. केके सिंह ने बताया कि शनिवार को उप कृषि निदेशक बृजेश चंद्र ने पत्र जारी करते हुए कृषि विवि में तीन दिवसीय किसान मेले के आयोजन को हरी झंडी दी। बताया कि मेरठ व सहारनपुर मंडल के किसानों के लिए तीन दिवसीय मेले का आयोजन 27 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया जायेगा।
मेल में कृषि से संबद्घ विभाग, खरपतवारनाशी, कीटनाशी, उर्वरक, कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, जैविक रसायन आदि के स्टॉल लगाए जायेंगे। जो, किसानों को विभिन्न जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि, आईएफएसआर व कृषि विज्ञान केंद्र हस्तिनापुर के वैैज्ञानिक मेले में आने वाले किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करेंगे।
किसानों को वैज्ञानिक नए शोध, नई प्रजातियों व नई तकनीकी के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे। मेले के आयोजन को लेकर कृषि विवि तैयारियों में जुट गया है और गांव गांव जाकर मेले का प्रचार किया जा रहा है। किसानों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: जेल में बंद प्रमुख से मिलने हथियार लेकर जाना पड़ा भारी, तीन गिरफ्तार
