मेरठ पहुंचे धर्मपाल सिंह, बोले- गुंडा राज हुआ खत्म, विदेशी निवेशी यूपी में करेंगे पूंजी निवेश
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार में पशुधन, दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में यूपी में गुंडाराज नहीं रामराज है। अब, गुंडे जेल में या एंकाउंटर में मारे जा रहे है। मेरठ में जिला योजना समिति की बैठक लेने प्रभारी मंत्री पहुंच।
बैठक के दौरान विपक्ष पर उन्होंने जमकर निशाना साधा। कहा कि बसपा सरकार में जातिवाद की सरकार थी और कांग्रेस के वक्त यूपी में भ्रष्टाचार की सरकार थी। विकास भवन में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ उन्होंने जिला योजना की बैठक ली और विकास कार्यो की समीक्षा की।
कहा योगी की सरकार की प्राथमिकता कानून और विकास करना है। योगी सरकार 2.0 के एक साल पूरे हो चुके है। उन्होंने सरकार की योजनाओं व धरातल पर किए गए कार्यो को गिनाया। कहा कि आजादी के बाद पहली बार यूपी मेंग्लोबल इंवेस्टर समिट हुआ, जिसमें विदेशी निवेशियों ने पूंजी निवेश करने पर सहमति जताई।
योगी सरकार में यूपी में 2086 करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान हुआ है। कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक मेरठ में पूरी तरह बैन किया गया है। वर्ष 2022-23 की जिला योजना समिति की यह पहली बैठक थी।
यह भी पढ़ें- मेरठ: 27 से कृषि विवि में होगा तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन
