लखनऊ: एकेटीयू के रजिस्ट्रार को राज्यपाल ने किया निलंबित
लखनऊ, अमृत विचार। उतर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सचिन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई अनियमितता से जुड़े कई मामलों को लेकर की गई है, जिनकी जांच भी समितियों का गठन कर करवाई गई थी। बताते चलें कि इससे पहले यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा को भी अनियमितता के चलते हटाया जा चुका है।
दूसरी तरफ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद के कुलपति विजेंद्र सिंह का कार्यकाल अगले आदेश अथवा नए कुलपति की नियुक्ति तक के लिए बढ़ा दिया है। विजेंद्र सिंह का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा था। विजेंद्र सिंह के पास चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार पहले की तरह बना रहेगा।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम, कहा- सभी कांग्रेस सांसद इस्तीफा दें
