लखनऊ: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम, कहा- सभी कांग्रेस सांसद इस्तीफा दें 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राजनीतिक गलियारे में कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसी क्रम में राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ जो फैसला आया है और बीजेपी ने जो षड्यंत्र किया है उससे पूरे देश के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जागृति हो गए हैं। अब ये लड़ाई संसद में नहीं, अदालत में नहीं बल्कि जनता की अदालत में लड़ी जाएगी और संसद की जगह सड़कों पर संघर्ष होगा।

प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि नगर-नगर और गली-गली जाकर देश को जगाने का काम करेंगे और इस तानाशाही सरकार को हमेशा के लिए दिल्ली के तख्त से उखाड़ फेकेंगे। साथ ही प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस सांसदों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी सांसद इस्तीफा दें। जिस संसद में राहुल गांधी नहीं जायेंगे तो उस संसद में बाकी सांसदों के जाने से क्या फायदा।

उन्होंने कहा कि अब लड़ाई संसद में नहीं बल्कि लड़ाई अब सड़क पर लड़ी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस परिवार से आते हैं उस परिवार का लहू इस देश की मिट्टी में शामिल है इसलिए बीजेपी जो षड्यंत्र कर रही है उसे बाज आना चाहिए और 2024 में बीजेपी को देश की जनता करारा जवाब देगी। 

ये भी पढ़ें:-  UP सरकार ने 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर 'गैंगस्टर एक्ट' के तहत की कार्रवाई

संबंधित समाचार