बरेली: खना गौटिया में कुत्तों ने तीन दिन में कई बच्चों को किया जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : शहर से लेकर देहात तक आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। नगर निगम के वार्ड 27 में खना गौटिया समेत कई स्थानों पर कुत्ते आए दिन बच्चों पर हमला कर रहे हैं। खना गौटिया में तीन दिन में कुत्ते कई बच्चों को काट चुके हैं। शनिवार को कुत्तों ने एक बकरी को भी काटकर घायल कर दिया। शिकायत के बाद भी निगम टीम कुत्तों को पकड़ने के लिए कदम नहीं उठा रही है। इससे लोगों में आक्रोश है।

ये भी पढ़ें - कल से जयपुर के लिए उड़ान, पहले दिन बरेली से जाएंगे 15 यात्री

मथुरापुरा, बंडिया, खना गौटिया और टयूलिया गांव नगर निगम के दायरे में आता है। इन स्थानों पर आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। बंडिया में कुत्ते दो बच्चों की जान ले चुके हैं। यहां के पप्पू खान ने बताया कि नगर निगम से कई बार शिकायत की जा चुकी है, मगर अभी तक कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान नहीं चलाया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जंक्शन पर नो पार्किंग में बेकाबू ऑटो और ई-रिक्शा

संबंधित समाचार