Kanpur कमिश्नरेट में आएगा रसूलाबाद थाने का रामपुर नरुआ गांव, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर कमिश्नरेट में रसूलाबाद थाने का रामपुर नरुआ गांव आएगा।

कानपुर कमिश्नरेट में रसूलाबाद थाने का रामपुर नरुआ गांव आएगा। कानपुर नगर के इस गांव की सुरक्षा कानपुर देहात की पुलिस करती है। प्रशासन ककवन थाने की पुलिस के क्षेत्र में गांव को लाना चाहती है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

कानपुर, [मनीष तिवारी]। कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के अंतर्गत आने वाला गांव रामपुर नरुआ को कानपुर नगर कमिश्नरेट में शामिल किया जाएगा। इस गांव पते में थाना रसूलाबाद थाना हटाकर ककवन थाना किया जाएगा। प्रशासन ने इसको लेकर प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। इसी सप्ताह यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा और फिर स्वीकृति मिलने के बाद गांव के लोगों की संपत्ति दस्तावेजों में भी पता बदल दिया जाएगा।
 
गांव रामपुर नरुआ कानपुर नगर का ही गांव है। यह बिल्हौल तहसील के अंतर्गत आता है। लेकिन, विभाजन के दौरान बार्डर पर बसे इस गांव का थाना नहीं बदला जा सका। यह गांव कानपुर नगर में होने के बावजूद कानपुर देहात जिले के थाना रसूलाबाद के अंतर्गत आता था। गांव की सुरक्षा आदि को लेकर भी इसी सर्किल की पुलिस की जिम्मेदारी है। एक गांव के प्रशासनिक कार्य और थाना संबंधित कार्यों के लिए दो अलग-अलग जिले होने की वजह से पुलिस और प्रशासन के बीच सामंजस्य नहीं हो पाता था।
 
कई आपातकालीन स्थिति में अक्सर यह समस्या काफी परेशानी का कारण बनती है। विवादों को निपटाने के लिए बिल्हौर तहसील के अधिकारी जब इस गांव में जाते हैं तो पहले उन्हें पड़ोसी जिले की पुलिस को सूचित करना पड़ता है। कई बार सूचना के बावजूद अलग-अलग जिलों की व्यवस्था होने की वजह से दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ पाता था। ऐसे में प्रशासन ने बार्डर के इस गांव को कमिश्नरेट पुलिस की सुरक्षा में लाने को लेकर फैसला किया है।
 
इसके लिए इस गांव की आबादी, क्षेत्रफल आदि सहित उन अभिलेखों को जिला प्रशासन ने मांगा है, जिसमें इस गांव के कागजों में रसूलाबाद थाना दर्ज है। प्रस्ताव में गांव से कानपुर देहात के रसूलाबाद थाने की दूरी और उसके कानपुर नगर के बिल्हौर में होने के साथ साथ उसके नजदीकी थाना ककवन से दूरी मात्र एक से दो किलोमीटर आदि बिंदू को शामिल किया जाएगा।
 

जिला बदलते ही 44 किमी घट जाएगी थाने की दूरी

गांव रामपुर नरुआ से कानपुर देहात का रसूलाबाद थाना करीब 46 किलोमीटर है। जब इस गांव का थाना कानपुर नगर जिले का ककवन हो जाएगा तो गांव से थाने की दूरी घटकर 44 किलोमीटर हो जाएगा। रसूलाबाद सीओ ने बताया कि गांव से थाना और सर्किल ऑफिस की दूसरी छियालिस किलोमीटर होने की वजह से ग्रामीणों को दूरी की काफी दिक्कतें होती थीं। वहीं ककवन थाने की दूरी इस गांव से करीब एक से दो किलोमीटर ही है।
 
रसूलाबाद थाना क्षेत्र में आने वाला गांव रामपुर नरुआ ककवन थाने में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाना है। इसके लिए अभिलेख मांगे गए हैं। यह गांव कानपुर नगर की तहसील बिल्हौर में आता है, लेकिन थाना कानपुर देहात जिले का लगता है। स्वीकृति के बाद इसका थाना ककवन होगा तो ग्रामीणों को थाने की कम दूरी तय करनी पड़ेगी।- राजेश कुमार, एडीएम फाइनेंस

 

संबंधित समाचार