लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार यजदान बिल्डर की इमारत पर नोटिस चस्पा- देखें video
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में फरार याजदान बिल्डर पर लखनऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार अलाया अपार्टमेंट मामले में फरार याजदान बिल्डर की डालीबाग स्थित अलाया होम बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा किया गया है। हजरतगंज पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई है। जिसके मुताबिक फरार यजदान बिल्डर को न्यायालय अथवा पुलिस के सामने हाजिर होने की मुनादी करवाई गई है। गौरतलब है कि राजधानी में अलाया अपार्टमेंट हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में भी लिया था।
Video - लखनऊ में फरार याजदान बिल्डर पर लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बिल्डिंग पर नोटिस किया गया चस्पा pic.twitter.com/fuZPGxhlMC
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 26, 2023
ये भी पढ़ें - अयोध्या: दो घरों से चोरों ने पार किए नकदी व जेवरात
