बरेली: 15 अप्रैल से होगा गन्ना पौध का सर्वे, तैयारी में जुटा विभाग
डीसीओ बोले, पेड़ी नहीं पौध का होगा सर्वे, चीनी मिल और गन्ना कर्मियों की बनेगी संयुक्त टीम
बरेली, अमृत विचार। पेराई सत्र अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही गन्ना विभाग अगले सीजन की तैयारियों में जुट गया है। 15 अप्रैल से गन्ने का सर्वे शुरू हो जाएगा। विभाग की ओर से केवल गन्ने की पौध का जीपीएस मशीन से सर्वे किया जाएगा। इसकी स्लिप किसानों को दी जाएगी। चालू पेराई सत्र के गन्ने की पौध को अगले साल की पेड़ी माना जाएगा। चीनी उद्योग और गन्ना विकास के मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि गन्ना विभाग की ओर से गन्ने के पौधे और पेड़ी का हर साल सर्वे कराया जाता है। इसी के आधार पर किसानों को गन्ना पर्ची जारी की जाती है। कई बार देखा गया है कि किसान के पास पेड़ी ज्यादा होती है तो उसे पर्ची जल्दी दी जाती हैं लेकिन कुछ किसान इस व्यवस्था में फर्जीवाड़ा कराते हैं और अपनी पेड़ी अधिक और पौध कम दिखाते हैं। इससे दूसरे किसानों को समय से पर्ची नहीं मिलती हैं। ऐसे किसानों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए गन्ना विभाग अगले पेराई सत्र के लिए केवल गन्ना पौध का ही सर्वे कराएगा, जबकि पेड़ी का सर्वे नहीं कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: नए सत्र में चलेगा स्कूल चलो अभियान, तैयारियां पूरी
