गाजीपुर : भूत प्रेत के चक्कर में पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गाजीपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आतमपुर छपरा की दलित बस्ती में शनिवार की देर रात भूत प्रेत के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट- पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार दिनेश राम पेशे से राजगीर मिस्त्री है, जिसकी मानसिक हालत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। शनिवार को पत्नी अर्चना (35) से किसी बात को लेकर उसका हुआ तो दिनेश ने फरसा के बेंट से पत्नी के सिर व गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

मामले में मृतका के पिता आजमगढ़ के मेहनगर थाना के रायपुर पट्टी खजुरा गांव निवासी धर्मदेव राम ने अपने दामाद के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इधर पुलिस ने आरोपी को रविवार की भोर में कहीं भागने के लिए आये सादात रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसका चालान भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें : महाराजगंज में आरोपित को पीटने वाला दरोगा लाइन हाजिर

संबंधित समाचार