देहरादूनः बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा, सरकार ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। बदलते मौसम के मिजाज के बीच हुई बारिश और ओलावृष्टि से रबी समेत कई फसलों को नुकसान होने की सूचना मिलने पर प्रदेश सरकार अब गंभीर हो गई है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य कृषि अधिकारियों से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। 

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के अनुसार रिपोर्ट मिलने के बाद इसके आधार पर किसानों को क्षतिपूर्ति देने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं समेत तमाम फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान बेहद ही चिंतित हैं। वर्तमान में रबी की मुख्य फसल गेहूं के साथ ही मटर, मसूर, जौ, सब्जियों की फसल खेतों में खड़ी हैं तो सेब समेत अन्य फलों के फूल झड़ने से किसान चिंतित हैं। राज्य में तराई व भाबर क्षेत्र में गेहूं की फसल अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कटनी प्रारंभ होती है, जबकि पहाड़ी क्षेत्र में मई में। ओलावृष्टि व तेज हवा ने इन फसलों को अधिक क्षति पहुंचने की सूचनाएं आ रही हैं।

वहीं, कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के अनुसार खेती-औद्यानिकी पर मौसम की मार के संबंध में आ रही सूचनाओं को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। सभी जिलों से रिपोर्ट मिलने पर यह स्पष्ट हो सकेगा कि कहां पर कितना नुकसान हुआ है। इसके आधार पर तय मानकों के तहत प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2023: यात्रा की तैयारियां तेज, सीएम धामी ने दिए संबंधित विभागों को निर्देश

संबंधित समाचार