बहराइच: दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत, युवक की मौत, पत्नी को गांव लेकर आ रहा था मृतक
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के बख्तावर गांव से पत्नी को लेकर घर जा रहे युवक की बाइक दूसरे बाइक से भिड़ गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि पत्नी बाल बाल बच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के सहादत पुरवा गांव निवासी श्रवण कुमार (21) की ससुराल बख्तावर गांव में है। श्रवण कुमार की पत्नी होली में अपने मायके गई थी। पर्व निपटने के बाद युवक पत्नी को विदा ससुराल गया। सोमवार सुबह वह बाइक से पत्नी को लेकर घर आ रहा था। थाना क्षेत्र के अचकवा मोड़ के पास दूसरे बाइक से भिड़ंत हो गई।
हादसे में श्रवण कुमार की मौत हो गई। जबकि पत्नी बाल बाल बच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें:-अतीक की मौत हो जाएगी तो मुझे तसल्ली मिलेगी, मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोईं उमेश पाल की मां
