बरेली: बिजली विभाग का बकायेदारों के खिलाफ कड़ा रुख, 784 बकायदारों की आरसी प्रशासन को भेजी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। लंबे समय से बिजली बिल जमा नही करने वाले बकायेदारों के विरूद्व बिजली विग ने कड़ा रूख अपनाया है। करीब 784 बकायेदारों की आरसी जारी कर तहसील प्रशासन को भेजी है। इन बकायेदारों पर विभाग का करीब ढाई करोड़ रूपया बकाया है। उनसे जुर्माने के साथ तहसील प्रशासन खर्च शुल्क भी वसूला जायेगा। इसके अलावा बिल जमा नही होने के कारण एक दर्जन से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये गये है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कई बार आग्रह करने के बावजूद बकायेदार बिजली का बिल जमा नही कर रहे है। इसके चलते मजबूरन विभाग को कड़ा कदम उठाना पड़ा है। इसी कड़ी के तहत शाहदाना बिजली घर से संबंधित 784 बकायेदार जिनमें ऊपर ढाई करोड़ रूपये अधिक का बकाया है, उनकी आरसी तहसील प्रशासन को भेज दी गई है। अब तहसील प्रशासन इन बकायेदारों की कुर्की करके राजस्व की वसूली करेगा। इसके अलावा बकाया बिल जमा नही होने के कारण पुराना शहर, रबड़ीटोला, शहदाना आदि क्षेत्रों में कनेक्शन काटे जाने का क्रम जारी है। समाचार लिखे जाने तक एक दर्जन से अधिक लोगो के कनेक्शन काटे जा चुके है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक मिलकर करेंगे भाजपा का सूपड़ा साफ

संबंधित समाचार