बरेली: 3067 किसानों की 33 प्रतिशत से अधिक फसलें हुईं खराब

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तहसीलों से आई सर्वे रिपोर्ट, 557 गांवों में बेमौसमी बारिश ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया

बरेली,अमृत विचार। कुछ दिन पहले बेमौसमी बारिश के साथ हुई अतिवृष्टि ने जिले के 3067 किसानों की गेहूं, सरसों, आलू समेत अन्य फसलें 33 प्रतिशत से अधिक नष्ट कर दीं। इससे किसानों की कमर टूट गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलों ने किसानों और नुकसान वाली फसलों के क्षेत्रफल का सर्वे कर रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी। इसके साथ ही प्रत्येक किसान का डाटा राहत आयुक्त की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

जिलाधिकारी की ओर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह ने नुकसान की आकलन रिपोर्ट राहत आयुक्त को भेज दी है। रिपोर्ट में जनपद में 557 गांवों में बारिश से नुकसान होना दिखाया गया है। 559.312 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोई फसलें प्रभावित हुई हैं। इन फसलों की क्षतिपूर्ति देने के लिए प्रशासन ने 9508304 रुपये की मांग भी भेजी है। सबसे कम नुकसान नवाबगंज तहसील में हुआ है। वहीं जिले की सर्वे रिपोर्ट में 33 प्रतिशत से अधिक जिनका नुकसान हुआ है, उन्हीं किसानों के नाम शामिल किए हैं। जबकि उन किसानों के नाम शामिल नहीं हैं, जिनकी फसल 30 प्रतिशत तक खराब हुई है।

पीड़ित किसान और प्रभावित फसलों के आंकड़े
सदर तहसील के 215 किसानों की 24.800 हेक्टेयर, बहेड़ी तहसील के 964 किसानों की 207.407 हेक्टेयर, आंवला तहसील के 830 किसानों की 120 हेक्टेयर, नवाबगंज तहसील क्षेत्र की 13 हेक्टेयर, फरीदपुर तहसील के 718 किसानों की 159.105 हेक्टेयर और मीरगंज तहसील के 340 किसानों की 35 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसलें प्रभावित हुई हैं।

इतनी क्षतिपूर्ति तहसील वार मांगी गई
सदर तहसील ने 421600, बहेड़ी ने 3525919 , आंवला ने 2040000 , नवाबगंज ने 221000 , फरीदपुर ने 2704785 और मीरगंज ने 595000 रुपये की मांग जिला मुख्यालय भेजी थी। जिसकी संस्तुति करते हुए मुख्यालय से किसानों को क्षतिपूर्ति की रकम देने को राहत आयुक्त के यहां मांग भेजी गई है।

कच्चे मकानों को हुए नुकसान की रिपोर्ट नहीं शामिल
इस रिपोर्ट में अतिवृष्टि से कच्चे मकानों को हुए नुकसान की रिपोर्ट शामिल नहीं है। जबकि जिलेभर में कई कच्चे मकानों को भी नुकसान हुआ था। मीरगंज में एक खपरैल भी गिर गई थी। उसमें रहने वाला परिवार बाल-बाल बच गया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: अमर योद्धा स्मारक पर स्वर्णाक्षरों में अंकित हुए वीर योद्धाओं के नाम

संबंधित समाचार