मुरादाबाद: लकड़ी कारोबारी से 1.75 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर घटना को दिया अंजाम
एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने घटनास्थल किया मुआयन, रास्ते में लगे सीसीटीवी की फुटेज में दो संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए
घटना की जानकारी करते एसपी देहात संदीप कुमार मीना, सीओ सलोनी अग्रवाल।
कुंदरकी(मुरादाबाद), अमृत विचार। सोमवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने डोमघर-मोहनपुर मार्ग पर लकड़ी कारोबारी को तमंचा दिखाकर 1.75 लाख रुपये लूट लिए। लूट की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी देहात संदीप कुमार मीना, क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल और थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित से बातचीत कर घटना की जांच पड़ताल की।
अख्तर अली उर्फ थनैत (50) पुत्र एवज निवासी ग्राम मोहनपुर ने बताया कि वह लकड़ी का कारोबार करते हैं। सोमवार दोपहर वह मुरादाबाद से अलग-अलग लोगों से लकड़ी के 1.75 लाख रुपये लेकर अपनी बाइक से घर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि एक लाख रुपये बाइक की डिग्गी में रखे थे और 75,000 रुपये उनकी जेब में थे। जैसे ही वह ग्राम डोमघर से मोहनपुर जाने वाले मार्ग पर मुड़कर थर्माकोल फैक्ट्री से आगे करीब 200 मीटर दूर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली और तमंचा दिखाकर पास की बगिया में ले गए। वहां डरा धमका कर सारे रुपये लूट लिए। बदमाशों ने बाइक की चाबी भी छीन ली और मोबाइल भी फेंक दिया।
अख्तर अली ने बताया कि एक लुटेरे ने हेलमेट और दूसरे ने कैप लगा रखी थी। दोनों घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने थर्माकोल फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी की जांच कराई तो उसमें 3:13 बजे पर पल्सर बाइक पर सवार दो लोग जाते दिखाई दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने बिस्किट फैक्ट्री पहुंचकर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि लूट की सूचना पर घटना की जांच पड़ताल की गई है। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग दिखाई दिए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, सात घायल
