मुरादाबाद : महानगर में स्मार्ट सिटी मिशन के कार्य में तेजी कराएं, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने की मांग
बुध बाजार से इंपीरियल तिराहे तक अतिक्रमण हटाने में तोड़फोड़ से असुविधा पर खींचा ध्यान
मुरादाबाद, अमृत विचार। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने महानगर में स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों में सुस्ती और लापरवाही दूर करने की मांग की। अध्यक्ष विजय मदान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त व नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को दिया।
ज्ञापन के माध्यम से पदाधिकारियों ने कहा कि बुध बाजार में इंपीरियल चौराहे तक अतिक्रमण हटाने में किए गए तोड़फोड़ के बाद सब कुछ अस्त व्यस्त होने से व्यापारियों को कारोबार में असुरक्षा हो रही है। उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका स्पर्श आहूजा व अन्य के मामले में पारित आदेश का पालन कराने सहित चार सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में संदीप मेहता, उपाध्यक्ष अजय नारंग, नीरज बंसल, नीरज गुप्ता, संदीप बजाज, अजय कक्कड़, नीरज नारंग आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : परिषदीय स्कूलों के रिजल्ट में रोड़ा बना बजट, 31 मार्च को मौखिक बताए जाएंगे वार्षिक परीक्षा के अंक
