वाहन स्वामियों को वाहन फिटनेस कराने में नहीं होनी चाहिये असुविधा :दयाशंकर सिंह 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

परिवहन मंत्री ने अमृत विचार की खबर का लिया संज्ञान, दिये कड़े निर्देश 

अमृत विचार, लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय के वाहन परीक्षण एवं प्रमाणीकरण केन्द्र यानी फिटनेस सेंटर पर बीते एक माह से व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस नहीं होने को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने वाहन फिटनेस की गंभीर समस्या को जल्द ही सुधाने के निर्देश दिये हैं। मंत्री के निर्देश पर अपर परिवहन आयुक्त,उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ निर्मल प्रसाद ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आईएनसी फिटनेस सेंटर को सुचारू रूप से संचालित करने के सम्बंध में बैठक की। 

उन्होंने वाहनों की फिटनेस में आ रही दिक्कतों को लेकर फिटनेस का कार्य कर रही हरि फिलिंग के एमडी व  संबंधित अधिकारियों  के साथ गहन समीक्षा की । अपर परिवहन आयुक्त ने हरि फिलिंग सेंटर के एमडी रोहित सिंह को कड़े निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में तत्काल आईएनसी सेंटर की व्यवस्था को सुचारू करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि मंत्री के निर्देश हैं कि परिवहन विभाग में वाहन स्वामियों को वाहन फिटनेस कराने में किसी भी प्रकार की समस्या, कठिनाई नहीं हो। इस पर रोहित सिंह ने आश्वस्त किया कि एक दो दिनों में सेंटर की सारी समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से ट्रांसपोर्टरों की वाहन फिटनेस की समस्या को लेकर अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस खबर पर संज्ञान लेते हुये परिवहन मंत्री ने तत्काल प्रभाव से आईएनसी सेंटर की व्यवस्था सुधारने व ट्रांसपोर्टरों को बेहतर सुविधा देने के लिए कड़े निर्देश दिये। बैठक में सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण ममता शर्मा, आरटीओ लखनऊ प्रशासन आरपी द्विवेदी, एआरटीओ प्रशासन लखनऊ अखिलेश द्विवेदी,एआरटीओ टेक्निकल लखनऊ जोन हिमांशु जैन, आरआई टेक्निकल प्रशांत कुमार,आईएनसी सेंटर को संचालित करने वाली संस्था हरि फिलिंग सेंटर के एमडी रोहित सिंह उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें -हैरतअंगेज : स्वर्गीय पैथोलॉजिस्ट आज भी दे रहे हैं जांच रिपोर्ट, होश उड़ा देगी ये बड़ी खबर

संबंधित समाचार