सपा प्रत्याशी उपचुनाव में उतरा तो जब्त होगी जमानत : नवेद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने 34- स्वार विधानसभा में उपचुनाव की बाबत कहा कि सपा प्रत्याशी उपचुनाव में उतरा तो जमानत जब्त हागी। स्वार-टांडा सीट से चार बार विधायक निर्वाचित हुए नवेद मियां ने कहा है कि स्वार–टांडा की जनता के हाथों में अब इस क्षेत्र का भविष्य है। इस बार पिछले दो बार के मतदान की गलती सुधारकर विकास के द्वार खोलने और मुस्तकबिल को बेहतर बनाने का अवसर है। 

उम्मीद है कि लोग सोच समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा है कि इस उप चुनाव में लोग सपा के बहकावे में नहीं आएंगे। अगर सपा प्रत्याशी उतारती है तो उसकी जमानत जब्त होगी। नवेद मियां ने आजम खां और अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों की राजनीति समाप्त हो गई है। इन दोनों ने स्वार–टांडा को शिकागो और पेरिस बनाने का झूठा वायदा किया था। यह दोनों एक सड़क भी नहीं बनवा सके।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : 34- स्वार उपचुनाव में 299082 मतदाता चुनेंगे अपना विधायक

संबंधित समाचार