अयोध्या: पहले दिन 8 बार उड़ा हेलीकाप्टर, 50 लोगों ने आसमान से देखी अयोध्या

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। रामनवमी के मुख्य मौके पर अयोध्या में शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा के पहले दिन 50 लोगों ने आसमान से उड़ते हुए अयोध्या सहित राम मंदिर निर्माण को भी देखा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के साथ पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए रामनवमी पर विशेष हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा की शुरुआत की गई है। पहले दिन हेलीकॉप्टर सेवा का आनंद लेने के लिए युवाओं में अधिक उत्साह देखा गया। इस योजना को संचालित कर रहे रविकांत ने बताया कि पहले दिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक 8 बार हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, जिसमें लगभग 50 लोगों ने यात्रा का आनंद उठाया।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : विधायक पूजा पाल के भाई की गाड़ी पर बम से हमला, दी तहरीर

संबंधित समाचार