अमेठी: हाइवे किनारे युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अमेठी। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव रेलवे क्रासिंग के पास मिश्रौली गांव मोड़ पर हाइवे किनारे गुरुवार को युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्याकर शव को यहां लेकर जला दिया गया है ।

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव रेलवे क्रासिंग के पास मिश्रौली गांव के मोड़ पर गुरुवार की सुबह हाइवे किनारे युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। हाइवे किनारे शव को देख राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना जगदीशपुर पुलिस को दी। 

हाइवे किनारे युवक का अधजला शव मिलने की सूचना मिलते ही प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया और जगदीशपुर एसएचओ और सीओ गौरव सिंह मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मृत युवक की शिनाख्त में भी जुट गई है। आशंका जताई जा रही है की पहले युवक की हत्या की गई और उसके शव को यहां लाकर जला दिया गया है ।

एएसपी ने कहा...
पूरे मामले पर अमेठी एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि बड़ागांव रेलवे क्रासिंग के पास मिश्रौली मोड़ पर 23  साल के युवक का अधजला शव मिला है। शव की शिनाख्त नही हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: रामनवमी के हवन से सुगंधित हुआ वातावरण, कन्या भोज कराकर दिया गया दान

संबंधित समाचार