बरेली: गलत बिल बनाने वाले मीटर रीडरों के खिलाफ जांच शुरू

बरेली: गलत बिल बनाने वाले मीटर रीडरों के खिलाफ जांच शुरू

बरेली, अमृत विचार। गलत बिल बनाने के मामले में दो मीटर रीडर के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।सीबीगंज क्षेत्र के खड़ौआ गांव स्थित शिव ज्ञान डिग्री कॉलेज के प्रबंधक शंकरलाल गंगवार के अनुसार कुछ दिन पहले कॉलेज का बिल 50 हजार रुपये आया था। आरोप है कि बिल कम कराने के नाम पर दो मीटर रीडर ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। कॉलेज प्रबंधन ने मीटर रीडरों को रुपये न देकर विभाग में जमा करा दिए।

आरोप है कि उसके बाद मीटर रीडरों ने गलत रीडिंग डालकर 13.53 लाख रुपये का बिल बना दिया। यह बिल देखकर प्रबंधक हैरान रह गए। कॉलेज प्रबंधक ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और अधिशासी अभियंता से की। अधिशासी अभियंता पंकज भारती ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए हैं। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: कोविड पोर्टल हुआ दुरुस्त, बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या