बरेली: कोविड पोर्टल हुआ दुरुस्त, बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शहर के तीन मरीजों में हो पुष्टि, बुधवार से कोविड पोर्टल में आई खराबी

बरेली, अमृत विचार। दूसरे जिलों में कोविड के नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। बीते मंगलवार को शहर में भी तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिसके बाद स्वास्थ्य अफसरों में खलबली मच गई।

गुरुवार की सुबह अचानक शासन स्तर से कोविड पोर्टल में तकनीकी खराबी आने के कारण सर्विलांस टीम के पास कोई भी सूचना नहीं आ सकी। हालांकि गुरुवार की सुबह 10 बजे पोर्टल में आई खामी को दुरुस्त कर दिया गया, लेकिन कोविड संक्रमितों संबंधी कोई सूचना अपलोड नहीं की गई। मामले 24 घंटे में अपलोड कर दिए जाएंगे। 

सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि जिन तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें दो बुजुर्ग दंपति शामिल हैं। हालांकि सर्विलांस टीम लगातार मरीजों के संपर्क में है। तीनों ही मरीज होम आइसोलेशन में है उनकी हालत भी स्थिर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अफगानिस्तान से लेकर आंध्रप्रदेश तक से आ रहे शहर में तरबूज, इन गुणों से है भरपूर

संबंधित समाचार