अमरोहा: हथियारों के बल पर बदमाशों ने दो घरों को बनाया निशाना, नकदी समेत लाखों का सामान लूटा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमरोहा/नौगांवा सादात, अमृत विचार। थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के ग्राम ढक्का में बदमाशों ने बुधवार आधी रात के बाद दो घरों को निशाना बनाया। मेडिकल स्टोर संचालक के घर से 50,000 की नगदी सहित साढ़े तीन लाख का सामान साफ कर दिया। मजदूर के घर से 20,000 की नकदी सहित डेढ़ लाख का माल लूट लिया। दोनों मामलों में पुलिस को तहरीर दी गई है।

थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के ग्राम ढक्का में हरीश कुमार पुत्र तेजपाल सिंह का परिवार रहता है। हरीश कुमार ने नौगावां अमरोहा रोड कताई मिल पर मेडिकल खोल रखा है। वह बुधवार की शाम को दुकान बंद कर अपने घर पत्नी रिशु पुत्र रिद्धि ,सिद्धि , मां राजेश्वरी देवी भाई मोहित कुमार अपने परिवार के साथ सो रहे थे।

बुधवार रात करीब दो बजे बदमाश दरवाजे की दीवार फांद कर घर में घुस आए और आते ही उन्होंने परिजनों को तमंचे व चाकू दिखाकर घर में अलमारी व संदूक के ताले तोड़कर 50,000 की नकदी, सोने-चांदी के जेवर सहित करीब साढ़े तीन लाख रुपये की कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

दूसरी वारदात इसी गांव के रहने वाले जयपाल सिंह पुत्र रग्गन सिंह के घर में हुई। रग्गन सिंह का बेटा जयपाल सिंह बुधवार को अपनी पत्नी कविता के साथ अपनी ससुराल नंगली थाना छजलैट गया था। घर पर ताला लगा हुआ था। बदमाशों ने ताला तोड़कर उसके घर से 20,000 की नकदी सोने-चांदी के जेवर सहित डेढ़ लाख रुपये की कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जब ग्रामीणों को दोनों घटना की जानकारी हुई, तब ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: जंगल में ग्रामीणों ने देखा तेंदुआ, दहशत का माहौल

संबंधित समाचार