अमरोहा: जंगल में ग्रामीणों ने देखा तेंदुआ, दहशत का माहौल

अमरोहा: जंगल में ग्रामीणों ने देखा तेंदुआ, दहशत का माहौल

तेंदुआ देखे जाने के बाद मौके पर जमा ग्रामीण(फोटो)

हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में ग्रामीणों ने खेत पर जाते समय तेंदुआ देखा। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुरुवार की सुबह सात बजे गांव भीमा ठीकरी निवासी निरंजन पुत्र छत्रपाल  पत्नी व भाई हितेश ट्रैक्टर से खेत पर जा रहे थे। जैसे ही वह वन विभाग के जंगल से निकलकर अपने खेत की ओर चले तो रास्ते पर सामने से उन्हें एक तेंदुआ दिखाई दिया, जो पड़ोस में ही एक गेहूं के खेत से निकलकर बराबर में गांव निवासी तीरथ पुत्र रामनाथ के गन्ने के खेत में जा घुसा।

निरंजन अपने भाई व पत्नी को लेकर ट्रैक्टर मोड़कर गांव आ गया और उसने गांव में सूचना दी। काफी संख्या में लोग इकट्ठे होकर तीरथ के गन्ने के खेत के चारों ओर खड़े हो गए और वन विभाग की टीम का इंतजार करने लगे। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।  घंटों बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए मौके पर नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25,000 का इनामी पकड़ा, अवैध असलहा और बाइक बरामद