रायबरेली: महिला ने लगाया शराब पिलाकर पति को मार डालने का आरोप, पुलिस कर रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बछरावां (रायबरेली) अमृत विचार। एक युवक की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के बाद उसकी पत्नी ने गांव के एक व्यक्ति पर शराब पिलाकर पति को मार डालने का आरोप लगाया है। महिला के आरोप के बाद गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मामला कोतवाली  क्षेत्र के थुलेंडी कस्बा के कसाई मोहल्ले का है। यहां पर रहने वाले राजेश (28 वर्ष )पुत्र स्वर्गीय कल्लू की गुरुवार की रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के बाद उसकी पत्नी रेशमा ने गांव के एक व्यक्ति पर अपने पति को शराब पिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। महिला के आरोप के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। 

महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला का आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति ने उसके पति को गुरुवार की शाम को कच्ची शराब पिलाई थी। अधिक शराब पीने के कारण उसके पति की मौत हुई है। 

महिला का कहना है कि उसके पति की मौत का जिम्मेदार गांव का ही एक व्यक्ति है। महिला के इस आरोप के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Kanpur Fire: कानपुर होजरी मार्केट में लगी भीषण आग, सैकड़ों दुकानें खाक, सेना ने संभाला मोर्चा

संबंधित समाचार