Bholaa Box Office Collection : अजय देवगन की फिल्म 'भोला' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 11.20 करोड़
फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में हैं
मुंबई। अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'भोला' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अजय देवगन ने फिल्म 'भोला' का निर्देशन भी किया है। फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
Witness Bholaa ka action-packed safar.#BholaaInCinemasNow #BholaaOnRamNavami
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 30, 2023
Book tickets now. https://t.co/XQj7Jg61PX#BholaaIn3D #Tabu #VineetKumar @imsanjaimishra @raogajraj #DeepakDobriyal pic.twitter.com/0kK6IVyRqa
फिल्म का निर्माण 'अजय देवगन एफफिल्म्स', 'रिलायंस एंटरटेनमेंट', 'टी-सीरीज फिल्म्स' और 'ड्रीम वॉरीयर्स पिक्चर्स' के बैनर तले किया गया है। निर्माताओं की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म तमिल फिल्म 'कैथि' का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। फिल्म 'भोला' में दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं।
ये भी पढ़ें :
Comment List