मुरादाबाद और वाराणसी हस्तशिल्प के लिए निर्यात उत्कृष्टता शहर घोषित
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा पर ईपीसीएच के पदाधिकारियों ने जताई खुशी, कहा- इससे हस्तशिल्प निर्यात और संवर्धन को मिलेगा बढ़ावा
मुरादाबाद, अमृत विचार। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई विदेश व्यापार नीति 2023 की घोषणा की। इसमें उन्होंने कहा कि नई विदेश व्यापार नीति गतिशील, विश्व व्यापार संगठन के अनुकूल है। यह निरंतरता और स्थिरता लाएगी।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा ने कहा कि नई एफटीपी प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी है। इसका उद्देश्य 2030 तक दो ट्रिलियन डालर के उत्पाद और सेवाओं का निर्यात हासिल करना है। उन्होंने मुरादाबाद और वाराणसी को निर्यात उत्कृष्टता के शहर (टीईई) घोषित करने का स्वागत किया। कहा कि आने वाले वर्षों में इन दो महत्वपूर्ण हस्तकला शहरों से निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में हस्तशिल्प वस्तुओं के निर्यात में वृद्धि होगी।
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने इसकी सराहना की। कहा कि भारतीय हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ईपीसीएच संकल्पित है। उच्च गुणवत्ता वाले हस्तशिल्प उत्पादों और सेवाओं के एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में विदेश में भारत की छवि बनाने के लिए यह जिम्मेदार नोडल संस्थान है।
यह रहेगी विशेषता
: हस्तशिल्प के लिए टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस (टीईई) की सूची में प्रदेश के मुरादाबाद और वाराणसी को जोड़ा गया है। जो इन शहरों को सरकारी योजनाओं के तहत विपणन, क्षमता निर्माण और बुनियादी ढांचे के लिए वित्तीय प्रावधान के लिए योग्य बनाएगा।
: स्टेटस होल्डर निर्यात सीमा को युक्तिसंगत बनाया गया है।
: सभी विदेश व्यापार नीति एफटीपी लाभों को ई-कामर्स निर्यात तक बढ़ाया जाना है। कूरियर सेवाओं के माध्यम से निर्यात के लिए मूल्य सीमा पांच लाख से 10 लाख रुपये तक बढ़ा दी गई है।
: छोटे ई-कामर्स निर्यातकों के लिए विशेष आउटरीच और प्रशिक्षण की गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
: व्यापार करने में आसानी की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए एफटीपी का आनलाइन अनुमोदन और प्रचार योजना में समय सीमा में कमी लाई जाएगी।
: ईपीसीजी प्राधिकरण धारकों द्वारा निर्यात दायित्व में चूक के एकमुश्त समाधान के लिए विशेष माफी योजना शुरू की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Heathrow Airport के 1,400 से ज्यादा सुरक्षा गार्ड जाएंगे हड़ताल पर, जानें कारण
