रामपुर : आजम खां के घर में लाल पोटली फेंकने वाला गिरफ्तार, पुलिस गार्द निलंबित
वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है आजम को, तैनात पुलिसकर्मियों की भी लापरवाही हुई उजागर, जांच शुरू, पूर्व विधायक डा. तजीन फात्मा ने लिखवाई रिपोर्ट, सीसीटीवी में कैद हुआ था आरोपी, पुलिस ने शिकायत के घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ा, आरोपी बताया जा रहा मंदबुद्धि
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। पुलिस तैनात होने बाद भी एक व्यक्ति उनके घर के अंदर एक कपड़ो सें भरी पोटली जिसे जादू-टोने के कपड़ों से भरा कहा जा रहा है को गुरुवार को फेंक गया। पूर्व विधायक डॉ. तजीन फात्मा ने यह जानकारी एसपी को दी तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तत्काल मामले में गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मंदबुद्धि बताया जा रहा है। वहीं ड्यूटी में ढिलाई पर वहां तैनात गार्द में तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री आजम खां मौजूदा सरकार में विरोधियों के निशाने पर हैं। अभी तक तो आज़म खां और उनका परिवार 100 से अधिक मुक़दमों से कानूनी घेराबंदी हो चुकी है। आजम और उनके बेटे की विधायकी भी अलग-अलग मामलों में सजा होने के कारण जा चुकी है। लेकिन गुरुवार को जादू टोने का नया मामला सामने आया है। पूर्व मंत्री आज़म खां के आवास पर गेट के अंदर गुरुवार को किसी ने एक पोटली फेंकी थी। जब पूर्व विधायक डा.तजीन फात्मा गेट पर आईं, तो पोटली देखकर उनके होश उड़ गए थे, पोटली में लाल कपड़ा और जादू टोने के जैसा सामना था।
इस काली पन्नी की थैली में भरकर अज्ञात व्यक्ति ने फेंक दिया था। पोटली फेंकने का आरोपी वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। देर रात को एएसपी डा.संसार सिंह ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। पोटली को जब्त कर लिया गया। बाद में पूर्व विधायक की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
एसपी डॉ. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि गंज पुलिस ने शुक्रवार सुबह को सीसीटीवी के आधार पर घेर मियां खां निवासी फेमीद को पकड़ लिया। जहां उसके परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पूरे दिन ऐसे ही घूमता रहता है। बाद में अधिकारियों के निर्देश पर वहां पर तैनात एक हेड कांस्टेबिल और तीन सिपाहियों की लापरवाही उजागर होने पर चारों को वहां से हटा निलंबित कर दिया गया। साथ ही आनन-फानन में दूसरे पुलिस कर्मी तैनात किए गए। इसके अलावा गंज इंस्पेक्टर लव सिरोही इस मामले की जांच कर रहे हैं।
आजम के आवास पर 24 घंटे तैनात रहती है पुलिस
बताते चलें कि सपा शासनकाल में आजम खां को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है जिस कारण से उनके घर पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहता है। उसके बाद भी एक अज्ञात व्यक्ति वहां पर आकर एक पोटली उनके घर में फेंककर चला जाता है इससे साफ जाहिर होता है कि कही ना कहीं पुलिस कर्मियों की लापरवाही है। जिसके चलते उनको हटा दिया गया है।
आजम खां के घर में किसी व्यक्ति ने कपड़ों से भरी पोटली को फेंक दिया था। इस दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। शुक्रवार को आरोपी पकड़ लिया गया। जिसका नाम फेमीद है उसका मानसिक सुंतलन ठीक नहीं कहा जा रहा है।-अशोक कुमार शुक्ला, एसपी रामपुर
ड्यूटी में लापरवाही बरतने में निलंबित हुए चार पुलिसकर्मी
आजम खां के घर पर तैनात सिपाहियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू हो गई है। बताते चलें कि सपा नेता आजम खां को काफी समय से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है जिसमें उनके आवास पर एक हेड कांस्टेबिल और तीन सिपाही ड्यूटी पर 24 घंटे मौजूद रहते हैं। गुरुवार को तड़के एक व्यक्ति उनके आवास पर कपड़ों से भरी पोटली डाल गया था। यह सभी वहां से गायब थे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में चारों सिपाहियों को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में आजम खां को साक्ष्य पेश करने के लिए अंतिम अवसर
