मेरठ : अंग्रेजों के जमाने का टूटा पुल, डस्ट से भरा ट्रक आधा नहर में लटका, देखें वीडियो 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मेरठ, अमृत विचार। सरधना थाना क्षेत्र के सलावा झाल के पास शनिवार को अंग्रेजों के जमाने का बना गंगनहर का पुराना पुल टूट गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई छोटा वाहन चालक पुल से नहीं गुजर रहा था। हालांकि, पुल से गुजर रहा डस्ट से भरा ट्रक आधा गंगनहर में लटक गया। 

बताया जा रहा है कि अधिक लोड होने के चलते पुल टूट गया। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने बताया कि पुल जर्जर हालत में था। कई बार पुल ठीक करने को लेकर शिकायत की जा चुकी है। लेकिन ,पुल सही नहीं कराया गया। इस पुल से प्रतिदिन कई गांवों के ग्रामीणों का आवागमन है। पुल टूट जाने से ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : मेरठ: कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला, एक घायल

संबंधित समाचार