यूपी सरकार ने MLC के लिए राज्यपाल को भेजे 6 नाम, जल्द मिलेगी मंजूरी
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में मनोनयन कोटे से बनाये जाने वाले विधान परिषद सदस्यों के लिए 6 नेताओं के नाम की लिस्ट योगी सरकार ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजी है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने इस लिस्ट में सभी समीकरणों को साधने की कोशिश की है,साथ ही जातिगत व्यवस्था को भी इस लिस्ट के जरिये व्यवस्थित किया गया है। सूत्रों के अनुसार जिन 6 नाम की लिस्ट राज्यपाल को दी गई है उनमें साकेत मिश्रा, तारिक मंसूरी, रजनीकांत माहेश्वरी, लालजी प्रसाद निर्मल, रामसुभग राजभर, और हंसराज विश्वकर्मा का नाम शामिल है। इसको लेकर जल्द ही राज्यपाल अपनी मंजूरी दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें -बहराइच में पुलिस कर्मी का लकड़ी ठेकेदार से रुपये लेते Video Viral
