प्रयागराज: 5 करोड़ की रंगदारी मामले में माफिया अतीक अहमद से होगी पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद को एमपी एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में सजा सुनाई है, जिसके बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब एक और बड़े मामले में प्रयागराज पुलिस अतीक के ऊपर शिकंजा कसने जा रही है। करेली थाने में दर्ज पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में अब प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल जाकर माफिया अतीक से पूछताछ करेगी। 

बता दें कि माफिया अतीक अहमद ने प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। प्रॉपर्टी डीलर ने  रंगदारी मांगने के मामले में अतीक अहमद के खिलाफ करैली थाने में दिसम्बर 2021 में मुकदमा दर्ज कराया था। जिस मामले में अब अतीक अहमद से पुलिस पूछताछ करेगी। इसके लिए जल्द ही प्रयागराज पुलिस अतीक से पूछताछ के लिए साबरमती जेल जाएगी। अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद अतीक से पूछताछ के लिए प्रयागराज जनपद न्यायालय ने पुलिस को अनुमति दे दी है।


ये भी पढ़ें -Breaking News : BBD यूनिवर्सिटी के 42 स्टूडेंट को हुई फूड प्वाइजनिंग

संबंधित समाचार