अंतरराष्ट्रीय पैठ बढ़ाएगी रॉयल एनफील्ड; नेपाल, बांग्लादेश में असेंबली परिचालन शुरू करेगी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी अंतरराष्ट्रीय पैठ को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी का इरादा नेपाल और बांग्लादेश में असेंबली परिचालन स्थापित करने का है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी दी। कंपनी की 250 सीसी से 750 सीसी के मध्यम भार वर्ग की मोटरसाइकिल की 40 देशों से अधिक में मौजूदगी है।

कंपनी विस्तार के लिए अपने मौजूदा उत्पादों पर भरोसा कर रही है। साथ ही उसका कुछ नए उत्पाद उतारने का भी इरादा है। गोविंदराजन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें लगता है कि रॉयल एनफील्ड के लिए उन सभी बाजारों में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने की संभावना है, जहां हम मौजूद हैं।’’ उन्होंने बताया कि उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र में कंपनी ने 8.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस क्षेत्र में कंपनी की यात्रा उसकी अनुषंगी के जरिये कुछ साल पहले शुरू हुई थी।

इसके अलावा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत है, जबकि ईएमईए (यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) क्षेत्र में यह लगभग 10 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि कंपनी के जे-श्रृंखला के ‘सुपर-रिफाइंड इंजन’ की वजह से उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें : बेमौसम बरसात: 5.23 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसप्रभावित, किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा

संबंधित समाचार