गुजरात टाइटन्स में Kane Williamson की जगह ले सकते हैं Steve Smith : संजय मांजरेकर
चेन्नई सुपर किंग्स और टाइटन्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के पहले मैच में फील्डिंग करते हुए विलियम्सन को चोट लगी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर
मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चोटग्रस्त केन विलियम्सन की जगह गुजरात टाइटन्स का हिस्सा बन सकते हैं। मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'क्रिकेट लाइव' पर कहा, "मुझे लगता है कि केन विलियमसन के प्रतिस्थापन के रूप में स्मिथ को चुनना एक शानदार निर्णय होगा। स्टीव स्मिथ जिस तरह के खिलाड़ी हैं, टीम वैसा ही खिलाड़ी चाहती है जो हर तरह से खेल सके।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स और टाइटन्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के पहले मैच में फील्डिंग करते हुए विलियम्सन को चोट लगी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। मांजरेकर ने कहा कि स्मिथ बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी के नजरिये से भी टाइटन्स के लिये कारगर साबित हो सकते हैं। मांजरेकर ने कहा, "नये नियम (इम्पैक्ट प्लेयर नियम) को ध्यान में रखते हुए मैं देखना चाहूंगा कि स्मिथ कैसी कप्तानी करते हैं। हम भारत ऑस्ट्रेलिया शृंखला के दौरान भी इस बारे में बात कर रहे थे। हार्दिक पांड्या ने भी (सुपर किंग्स के विरुद्ध मैच के बाद) कहा था कि उन्हें मदद की जरूरत है। इस नजरिये से यह बेहतरीन फैसला हो सकता है।
स्मिथ आईपीएल 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, हालांकि इस साल उन्होंने नीलामी में अपना नाम नहीं दिया। स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि वह टूर्नामेंट में लौटने के लिये अगले साल तक का इंतजार करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं क्वालीफाई कर पाऊंगा या नहीं, मैंने खुद को नीलामी में भी नहीं रखा था। मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई संभावना है। शायद हमें यह देखने के लिये अगले साल तक का इंतजार करना होगा कि हम कहां जाते हैं।
ये भी पढ़ें : आईपीएल टिकट परामर्श : IPL मैचों के दौरान सीएए और एनआरसी विरोध संबंधित बैनर को अनुमति नहीं
