अनियंत्रित होकर पिकअप ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में स्याहड़वा गांव के लोगों से भरी एक पिकअप के शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि राजस्थान के राजगढ़ में एक ट्रक से टकराने की दुर्घटना में दो महिलाओं व तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गये। यहां मिली जानकारी के अनुसार गांव स्याहड़वा के एक ही परिवार के 17 लोग राजस्थान के सालासर मंदिर से लौट रहे थे।

राजगढ़ के निकट चालक अचानक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित गाड़ी सामने की दिशा से आ रहे ट्रक की एक साइड से टकरा गई। दुर्घटना में बिमला (60), कृष्णा (48), दो वर्षीय सृष्टि, अंकित (10) और अंजलि (13) की मौके पर मौत हो गई। राजस्थान में स्वास्थ्य अधिकार विधेयक के खिलाफ डॉक्टरों की चल रही हड़तताल के कारण घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जाती है। 

 

संबंधित समाचार