रायबरेली: हैंड पंप की बोरिंग करते समय एचटी लाइन के संपर्क में आया पाइप, पांच मजदूर झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लालगंज (रायबरेली) अमृत विचार। सरकारी इंडिया मार्का नल की बोरिंग के दौरान पाइप के बिजली के तारों में छू जाने के चलते पांच लोग करंट की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से झुलस गये। मामला पूरे टीका मजरे डिघिया गांव का बताया जाता है। गांव निवासी कमलेश कुमार के दरवाजे सरकारी नल लग रहा था। मठ मजरे गौरा रुपई निवासी मिस्त्री पंकज पुत्र संतलाल और हेल्पर विपिन निवासी पूरे तिवारी लालूमऊ नल की बोरिंग कर रहे थे।

बोरिंग में पाइप डालने के समय मिस्त्री ने गांव के ही ज्ञान चंद्र पुत्र बदलू, रोहित पुत्र रामनरेश और कमलेश से मदद करने को कहा तो पांचों लोग पाइप पकड़कर बोरिंग में डालने लगे। तभी पाइप ऊपर से जा रहे बिजली के तारों से टच कर गया जिससे सभी पांचों लोग बिजली के करंट की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से झुलस गये।

सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस ने पांचों घायलों को लालगंज सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद कमलेश कुमार, ज्ञान चंद्र, रोहित कुमार और मिस्त्री पंकज को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें:-बस्ती: पांच अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद

 

संबंधित समाचार