बरेली: रेलवे कॉलोनी में फांसी के फंदे से लटका मिला शव, नशे का आदी था युवक
बरेली, अमृत विचार। देर रात रेलवे कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपुला रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने देर रात चादर का फंदा बना कर पंखे से फांसी लगा ली। छोटे भाई अंश के कमरे में पहुंचने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान पता चला कि मृतक नशे का आदि था। उसे कुछ दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में भी रखा गया था। बावजूद इसके वह नशा नहीं छोड़ पा रहा था। इसको लेकर उसने देर रात सुसाइड कर लिया।
ये भी पढे़ं- बरेली : आम के पेड़ से लटका मिला क्लिनिक चलाने वाले शख्स का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
