अमेठी : डिवाइडर से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमेठी, अमृत विचार । कोतवाली क्षेत्र के अमेठी धंमौर रोड बाईपास पर सोमवार की रात्रि डिवाइडर से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को एम्बुलेंस से अमेठी सीएचसी ले गयी जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवक की पहचान अकरम पुत्र स्वर्गीय इस्लामअली 35 वर्ष निवासी रायपुर फुलवारी अमेठी के रुप में हुई। मृतक के भाई मुस्लिम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े 10:00 बजे प्रार्थी का भाई अकरम बाईपास निकट मकान कासिमखाँ के पास से मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन की बचाव करते हुए सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अमेठी थाना थानाध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है भाई की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है पत्नी रुबीना बानो 28 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल है और मृतक के 2 बेटे बड़ा बेटा मोहम्मद अली उम्र 5 वर्ष और छोटा बेटा मोहम्मद आमीन उम्र 3 वर्ष के सिर से पिता का छाया उठ गया है। अकरम परिवार का मुखिया होने के चलते परिवार का रोजी-रोटी चलाता था, उनकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें : बहराइच : बालक के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

संबंधित समाचार