मेरठ: आजादी की लड़ाई से कम नहीं कांग्रेस की लोकतंत्र बचाने की लड़ाई- प्रदीप नरवाल
मेरठ के नेशनल हाइवे स्थित मंगलम फार्म हाऊस में आयोजित हुई बैठक, 15 जिलों से बैठक में पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ता
मेरठ, अमृत विचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि आजादी की लड़ाई से कम नहीं है कांग्रेस की लोकतंत्र बचाने की लड़ाई। कहा कि 29 अप्रैल को लखनऊ में सत्याग्रह प्रदेश स्तर पर होगा। जब, तक प्रधानमंत्री तीन सवालों का जवाब नहीं देते कांग्रेस का अभियान जारी रहेगा।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी रहे। जय भारत सत्याग्रह अभियान व नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित हई। प्रदीप नरवाल ने बताया कि 15 जिलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
कहा कि लोकतंत्र बचाने की जो लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है, वह आजादी की लड़ाई से कम नहीं है। कहा कि राहुल गांधी ने देश व लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपनी कुर्सी का बलिदान कर दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच में सत्याग्रह का कार्यक्रम जिला स्तर पर हजारों कार्यकर्ता के साथ किया जायेगा।
इसके बाद 29 अप्रैल को लखनऊ में बड़े स्तर पर सत्याग्रह किया जायेगा। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री से तीन सवाल के जवाब मांग रही है। जिसके, अभी तक जवाब नहीं मिले है। साथ ही निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया गया।
बैठक में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर से पदाधिकारी पहुंचे। बैठक में जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी, संजीव शर्मा, नसीम खान, सतीश शर्मा, दीपक, बदरुद्दीन कुरैशी, विक्रम, डॉ. शोएब, बिजेंद्र, सुबोध, मिथुन, यूनुस, सैय्यद रिहानुद्दीन, धूम सिंह, राजेंद्र, सत्यप्रकाश शर्मा, कृष्ण, यूसुफ कुरैशी, डॉ. जफरूल्ला, हरिकिशन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- मेरठ: निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाएं पदाधिकारी और कार्यकर्ता- त्रिवेंद्र सिंह रावत
