बीसलपुर पहुंचे जितिन प्रसाद, बोले- ये पहले वाली सरकार नहीं है, न गुणवत्ता से समझौता होगा न बंदरबांट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अफसर, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया ललौर गुजरानपुर के पुल का शिलान्यास

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि विधान सभा चुनाव 2022 में जनता ने वोटों की बौछार की और भाजपा ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। हम उसी विश्वास को दिखाते हुए अब विकास की बौछार करने आए हैं। किसानों को सुविधा भी बड़े शहरों की तरह दी जाएगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा जिससे वह बड़े शहरों के लिए अब पलायन करने के लिए मजबूर नहीं होंगे।

बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ललौर गुजरानपुर में 23 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल समेत 58 परियोजनाओं, 60.35 करोड़ से बनने वाली सड़कों आदि का तोहफा देने के साथ उन्होंने अपनी बात खुलकर रखी। पूर्व की सरकारों पर भी तंज कसते हुए कहा कि अब भाजपा की सरकार है। विकास कार्य में गुणवत्ता से न समझौता होगा न ही बंदरबांट।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नहीं दे सके संतोषजनक जवाब, सीओ सिटी, कोतवाल और ठेका चौकी इंचार्ज पर दर्ज होगा वाद

संबंधित समाचार