मेरठ: 8 साल के बच्चे पर चढ़ा ट्रैक्टर, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव झब्बापुरी में बुधवार को एक ट्रैक्टर आठ वर्षीय बच्चे पर चढ़ गया।‌ दुर्घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पास में ही उपले पाथ रही मां ने जब नजारा देखा तो उसकी चीख निकल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया।

झब्बापुरी गांव निवासी अरूफ अपने परिवार के साथ रहता है। अरूफ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बुधवार को अरूफ की पत्नी माजिदा अपने आठ वर्षीय पुत्र समीर को लेकर सड़क किनारे उपले पाथने गई ‌थी। माजिदा उपले पाथ रही थी और समीर पास में ही खेलने लगा। बताया गया है कि इस दौरान शिवम नाम का युवक ट्रैक्टर पीछे कर रहा था। ट्रैक्टर पीछे करने के दौरान शिवम ने समीर को नहीं देखा और ट्रैक्टर उसके ऊपर चढ़ गया। शिवम का पिता सुरेंद्र भी ट्रैक्टर पर ही बैठा था। माजिदा ने नजारा देखा तो उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हुए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। समीर तीन भाईयों में सबसे बड़ा था और कक्षा  दो का छात्र था। समीर की मौत की जानकारी परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी पंकज सिंह का कहना है कि पिता अरूफ ने पिता-पुत्रों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढे़ं- मेरठ: बसपा नेता की अवैध कॉलोनी पर चला MDA का बुलडोजर, टीम के साथ की अभद्रता

 

संबंधित समाचार