मेरठ: बसपा नेता की अवैध कॉलोनी पर चला MDA का बुलडोजर, टीम के साथ की अभद्रता
पुलिस व टम के साथ अभद्रता, अवर अभियंता ने बसपा नेता पर कराया मुकदमा दर्ज
मेरठ, अमृत विचार। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव राली चौहान में बसपा नेता दारा सिंह खसरा संख्या 44 पर बिना नक्शा पास कराए 26 हजार वर्ग गज की भूमि पर दुकानों व मकानों का अवैध रुप से निर्माण करा रहे थे। बुधवार को एमडीए की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। परंतु, दारा सिंह ने 100 से अधिक लोगों को बुलाकर टीम के साथ अभद्रता करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में बाधा डाली। जिस, पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
बसपा नेता दारा सिंह की अवैध कॉलोनी पर पूर्व में 27 मार्च को भी एमडीए का बुलडोजर गरजा था। उस दौरान भी टीम के साथ अभद्रता की गई थी। जिस, पर उनके विरूद्घ मुकदमा दर्ज कराया गया। बुधवार को भी अवर जोन डी मेरठ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता मनोज कुमार सिसौदिया टीम व पुलिस बल के साथ परीक्षितगढ़ रोड स्थित राली चौहान गांव में दारा सिंह की निर्माणधीन कॉलोनी पर पहुंचे।
टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। मनोज कुमार ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। जब, बसपा नेता दारा सिंह को मामले की जानकारी हुई तो वह 100 से अधिक लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।
उन्होंने हंगामा करते हुए कार्य रुकवा दिया और टीम के साथ अभद्रता की। इस पर टीम वापस लौट आई और भावनपुर थाने पहुंचकर दारा सिंह को नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें- मेरठ: आजादी की लड़ाई से कम नहीं कांग्रेस की लोकतंत्र बचाने की लड़ाई- प्रदीप नरवाल
