संभल: हरे रंग के कोल्ड-ड्रिंक में धार्मिक स्थल की परछाईं की बात निकली झूठी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चन्दौसी, अमृत विचार। मुकद्दस रमजान माह में बुधवार को सोशल मीडिया पर हरे रंग की बोतल में भरे पानी में धर्म स्थान की परछाईं को लेकर आधारहीन चर्चा से चौपाल गर्म हो गया। लोग एक दूसरे से इस सूचना की छानबीन करने लगे। बाद में रोजेदारों ने इसकी जांच कर मामले को झूठा ठहराया।

दिल्ली से किसी ने वाट्सएप पर लोगों को फोटो वायरल किया। संदेश में लिखा की हरे रंग की कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भरे पानी में धार्मिक स्थल चित्र नजर आ आए हैं। पोस्ट के साथ यह भी लिखा था कि हरे रंग की बोतल में पानी भर कर देखने से यह तस्वीर नजर आएगी। इसके बाद हर कोई जानकारी लेने के लिए उत्सुक हो गया।

दोपहर करीब एक बजे जारई गेट में लोगों ने हरे रंग की कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी भर कर देखने का प्रयास किया। लेकिन, कुछ नजर नहीं आया। शहर काजी मोहम्मद मरगूब नौशाही ने बताया कि उनके पास भी वाट्सएप पर दिल्ली से पोस्ट आयी थी। लेकिन, सूचना झूठी निकली। रोजेदारों को बता दिया गया है कि इस तरह की सूचनाओं पर ध्यान न दें। 

यह भी पढ़ें- संभल : आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा, गिरफ्तार

संबंधित समाचार