Hanuman Jayanti 2023 : नगर कोतवाल के रूप में पूजे गए बजरंगबली, हुआ सुंदरकांड का पाठ  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। श्रीहनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रयागराज के सभी हनुमान मंदिरों में  सुबह से भीड़ जुटी रही। हनुमानजी प्रयागराज के नगर कोतवाल के रूप में पूजे जाते हैं। इस वजह से भी संगम नगरी में हनुमान जन्मोत्सव का अलग महत्व है। जिले के छोटे-बड़े सभी मंदिरों को भव्यता के साथ सजाया जाता है। प्रयागराज में त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हनुमान जी का रत्नजड़ित आभूषणों से श्रृंगार करके 56 भोग अर्पित किया गया। शहर में कई जगह शोभायात्रा भी निकाली जा रही है।

गोविंदपुर, त्रिपौलिया हनुमान मंदिर समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह हनुमान जी की आरती की गई। वहीं श्रीकटरा रामलीला कमेटी की ओर से महर्षि भारद्वाज आश्रम में आरती पूजन करके हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जा रही है। प्राचीन मां ललिता देवी मंदिर प्रांगण में स्थित संकटमोचन श्री हनुमान लला का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। त्रिपौलिया स्थित प्राचीन बाल रूप हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का सामूहिक पाठ चल रहा है। वहीं लेटे हनुमान मंदिर संगम पर श्रीराम चरित मानस पाठ के साथ आसपास के मंदिरों में सुंदरकांड पाठ चल रहा है। सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में भी सुंदरकांड का पाठ किया गया। शाम को बंधवा हनुमान मंदिर में भव्य श्रृंगार, भोग और आरती की जाएगी।

ये भी पढ़ें - Hanuman Jayanti 2023 : लंका दहन के बाद यहां आए थे हनुमान, आज भी निकल रहा है बाईं भुजा से जल

संबंधित समाचार