बरेली में ठगों का आतंक: बुजुर्ग का ATM बदलकर निकाले 59500 रुपये, विधवा के खाते से उड़ाए 33 हजार
बरेली, अमृत विचार। एटीएम से रुपये निकालने गए एक बुजुर्ग का एटीएम बदल कर दो युवकों ने 59 हजार पांच सौ रुपये उनके खाते से निकाल लिए। वहीं दूसरी घटना में एक विधवा के खाते से ऑनलाइन ठगी कर साइबर ठगों ने 33 हजार रुपये निकाल लिए। दोनों ही घटनाओं में जब पीड़ितों के पास मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। थाने में शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ितों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रस्ट बनाकर सुरक्षा निधि के नाम पर लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज
थाना बारादरी के बीसलपुर रोड आशीष टावर निवासी बुजुर्ग गेंदनसिंह राणा पुत्र होरीलाल ने बताया कि वह 25 मार्च को पीलीभीत बाईपास स्थित केनरा बैंक से एटीएम से दस हजार रुपये निकालने गए थे। इस दौरान वह रुपये नहीं निकाल पाए। वहां मौजूद दो युवकों ने उनसे कहा कि वह उनकी मदद करते हैं और उनका एटीएम लेकर उन्हें पांच सौ रुपये निकाल कर दे दिए। जबकि उन्होंने दस हजार रुपये निकालने को कहा।
युवकों ने कहा गलत बटन दबने के कारण पांच सौ रुपये निकले, इस दौरान उन युवकों ने उनके एटीएम का कोट नंबर देख लिया और उनका एटीएम बदल कर ले गए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल नंबर पर 59 हजार पांच सौ रुपये निकलने का मैसेज आया। उन्होंने तुरंत ही अपना एटीएम ऑनलाइन बंद करा दिया। वह तुरंत ही थाने गए तो वहां से उन्हें सैटेलाइट चौकी पर भेज दिया।
सैटेलाइट चौकी इंचार्ज ने उन्हें इंस्पेक्टर से बात कर रिपोर्ट लिखने को कहा। चार अप्रैल को वह फिर बारादरी थाने गए तो उन्हें दिन में आने को कहा, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बुजुर्ग की रिपोर्ट दर्ज करने के बदले वह उसे दौड़ाते रहे। परेशान होकर आज वह एसएसपी के पास गए और उन्हें सारी घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
दूसरी घटना थाना शेरगढ़ के मानपुर की रहने वाली विधवा कुसुमलता पत्नी धर्मपाल के साथ घटी। उन्होंने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक शीशगढ़ में है। उनके फोन पर एक नंबर से 14 मार्च को फोन आया था। उसके बाद उनके खाते से 33 हजार रुपये निकाल लिए गए। वह तुरंत ही बैंक गई और ऑनलाइन इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न होने पर वह एसएसपी से मिली और घटना से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें- बरेली: साइबर ठगों ने सैनिक के साथ की ठगी, खाते से उड़ाए 1.30 लाख रुपये
