राजस्थान : जय मीनेश विश्वविद्यालय के जुलाई से प्रारंभ होने की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोटा। राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा ने उम्मीद जताई कि कोटा के जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय का विधानसभा में एक्ट पास होने के बाद अब जुलाई, 2023 से विश्वविद्यालय प्रारंभ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: मांड्या में हिंदूवादी संगठनों ने किया बंद का आह्वान

मीणा ने आज यहां जय मिनेश विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों को बताया कि विश्वविद्यालय का भवन यूजीसी के सभी मापदंड़ों को पूरा करते हुए विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ रोजगार उन्मुख शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का भवन पूर्ण हो चुका है एवं हमें उम्मीद है कि जुलाई 2023 से विश्वविद्यालय प्रारंभ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के इस मंदिर के यज्ञ में समाज के हर तबके ने आहुति देकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह विश्वविद्यालय आदिवासी समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

अखिल भारतीय श्री मीणा समाज सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के निर्देशक आर डी मीणा के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने प्रमुख शासन सचिव को विश्वविद्यालय भवन का अवलोकन करवाया और विश्वविद्यालय में विद्यार्थियो के लिए आधुनिक क्लासरूम, सेंट्रल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब , विज्ञान लैब, ई लाइब्रेरी स्पोर्ट्स कंपलेक्स फूड कोर्ट सोलर प्लांट सहित विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किए गए संसाधनों का अवलोकन करवाया।

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल: कुर्मी समुदायों के प्रदर्शन से तीसरे दिन रद्द 64 ट्रेनें 

संबंधित समाचार