IPL 2023 : पंजाब किंग्स से कब जुड़ेंगे Liam Livingstone? सामने आया बड़ा अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लिविंगस्टोन चार महीने पहले पाकिस्तान में टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल हो गए थे

लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को उम्मीद है कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से इस सप्ताहांत तक फिटनेस मंजूरी मिल जाएगी।दरअसल अगले हफ्ते पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। 

लिविंगस्टोन चार महीने पहले पाकिस्तान में टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी है जिसके कारण वह उसके बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए। इस बीच उनकी पिछले साल के टखने की चोट भी उभर आई थी। यह सुनिश्चित है कि वह पंजाब किंग्स के नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंजाब किंग्स को अपना अगला मैच 13 अप्रैल को खेलना है। 

लिविंगस्टोन ने लैंसटीवी से कहा, मैं अब उस मुकाम पर पहुंच रहा हूं। पिछले दो महीने बेहद मुश्किल रहे लेकिन आखिरकार अब मैं छोटे बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि अगले दो दिन के अंदर मुझे वहां जाने के लिए मंजूरी मिल जाएगी। मैं खेलने के लिए बेताब हूं और उम्मीद है कि अगले 48 घंटों में आखिरकार मुझे इसकी मंजूरी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें :  हॉकी इंडिया ने की भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के लिए नए सहयोगी सदस्यों की नियुक्ति

संबंधित समाचार