युवक ने इशारा कर बताया- आपकी कार से गिर रहा है तेल, मौका पाकर उड़ा दिया रुपयों से भरा बैग 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। अपनी कार से जा रहे एक व्यवसाई को बाइक सवार युवक ने कहा कि तुम्हारी कार से तेल गिर रहा है। कार सवार ने रुक कर जब देखा तो मौका पाकर बाइक सवार युवक रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया है। शहर में भीड़भाड़ वाले स्थान पर हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।
       
घटना शुक्रवार दोपहर की है। शहर के वीरपाल सिंह कोठी निवासी पंकज सिंह अपनी कार से शुक्रवार की दोपहर काम से जा रहे थे। डिग्री कॉलेज चौराहा के पास उनके कार के समानांतर एक युवक बाइक से आया और उनसे इशारे में कहा कि तुम्हारी कार का तेल गिर रहा है। उसके बाद पंकज सिंह ने अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ी कर दी और कार से उतर कर पीछे कार को चेक करने लगे। इस बीच मौका पाकर युवक ने उनकी कार में रखा रुपयों से भरा बैग निकाला और लेकर चंपत हो गया। युवक के जाने के बाद आसपास के दुकानदारों ने जब उन्हें युवक की हरकत बताई तब घटना का पता चला।

उन्होंने बताया कि बैग में करीब ढाई लाख रुपए और आवश्यक कागजात रखे हुए थे। घटना के बाद आसपास सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है, टप्पेबाज का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: गाड़ी का टायर पंक्चर कर कारोबारी की कार से पांच लाख रुपये की चोरी

संबंधित समाचार