रुद्रपुर: विदेश भेजने के नाम पर युवती से हुई 5.81 लाख रुपये की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। आवास विकास इलाके के रहने वाली एक युवती को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीडिता को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जाना था। मगर आरोपी द्वारा लाखों की ठगी करने के बाद भी वीजा नहीं बनवाया गया।

जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अजेड़ा डीडीहाट पिथौरागढ़ एवं हाल निवासी होली चौक आवास विकास की रहने वाली स्नेहलता ने बताया कि उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जाने के लिए उसने गुरबाज सिंह गिल निवासी फ्लाई ओवर ओवरसीज काशीपुर रोड के यहां फाइल लगाई थी। जिसके बाद आरोपी युवक ने सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सिक्योरिटी धनराशि के रूप में 581500 रुपये एब्रॉड एजुकेशन सर्विसेज के नाम से चेक बनवाया।

आरोप था कि सर्विसेज संचालक को पूरी रकम का भुगतान कर दिया गया। काफी दिन बीत जाने के बाद भी कोई बीजा बनकर नहीं आया तो गुरबाज सिंह गिल और उसके पार्टनर मंजीत सिंह व कर्मचारी पवन सिंह टालमटोल करने लगे। जब दबाव बनाया गया तो धमकाना शुरू कर दिया। कोतवाली पुलिस ने युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार